Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti: UP Police SI recruitment inspectors will get full salary for training period UPPBPB UPPRPB up si

UP Police Bharti : यूपी पुलिस सीधी भर्ती के दरोगाओं व इंस्पेक्टरों को मिलेगी ट्रेनिंग पीरियड की पूरी सैलरी

कोर्ट ने अपर पुलिस महानिदेशक और डीजीपी को भर्ती SI को उनकी ट्रेनिंग पीरियड की पूरी सैलरी देने के संबंध में आलोक कुमार सिंह व अन्य की विशेष अपील में दिए गए आदेश के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया है

Pankaj Vijay विधि संवाददाता, विधि संवाददाताWed, 30 Aug 2023 03:15 PM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण और डीजीपी हेडक्वार्टर को डायरेक्ट भर्ती दरोगाओं को उनकी ट्रेनिंग पीरियड की पूरी सैलरी देने के संबंध में आलोक कुमार सिंह व अन्य की विशेष अपील में दिए गए आदेश के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अधिकारियों को इसके लिए दो माह का समय दिया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जोन, आगरा जोन, प्रयागराज जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन, बरेली जोन, एवं वाराणसी जोन के विभिन्न जिलों में तैनात दरोगाओं एवं पुलिस इंस्पेक्टरों की याचिकाओं पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम व सरकारी वकील को सुनकर दिया है। 

दरोगाओं एवं इंस्पेक्टरों की याचिकाओं में मांग की गई थी कि याचियों की ट्रेनिंग अवधि की सैलरी एवं ट्रेनिंग अवधि को उनकी सेवाओं में जोड़ते हुए वेतन वृद्धि प्रदान करने का निर्देश दिया जाए। लोकेश कुमार गौतम व 114 अन्य, विपिन कुमार व 186 अन्य, मनीष कुमार सिंह व 17 अन्य और अनिल कुमार वर्मा  व 37 अन्य इंस्पेक्टरों व दरोगाओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम का कहना था की याचियों  के समक्ष अन्य दरोगाओं व इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग पीरियड की अवधि के वेतन एवं भत्ते प्रदान किए गए हैं। जबकि याची इंस्पेक्टरों व दरोगाओं को प्रशिक्षण अवधि में प्रति माह स्टाइपेंड दिया गया है।

ट्रेनिंग अवधि उनकी सेवाओं में नहीं जोड़ी गई है और न ही उन्हें अतिरिक्त वेतन वृद्धि ट्रेनिंग पीरियड जोड़ते हुए दी गई है। कहा गया कि हाईकोर्ट ने आलोक कुमार सिंह व अन्य में विशेष अपील के आदेश में सीधी भर्ती से चयनित दरोगाओं को भी ट्रेनिंग पीरियड में वेतन दिए जाने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना था कि विशेष अपील के आठ सितंबर 2019 के आदेश विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सरकार को एसएलपी में भी निराशा हुई है। ऐसे में अब याचियों को भी अन्य समकक्ष की  तरह ट्रेनिंग पीरियड की सैलरी प्रदान की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें