up police bharti: कब आएंगे यूपी पुलिस भर्ती के एडमिट कार्ड
UP police constable recruitment admit card डाउनलोड: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी तकरीबन फाइनल हो गई है। अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। आपको बता दें कि
UP police constable recruitment admit card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी तकरीबन फाइनल हो गई है। अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। आपको बता दें किप्री एडमिट कार्ड 10 फरवरी तक जारी हो सकते हैं, हालांकि अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रह है कि एडमिट कार्ड 14 फरवरी तक जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन यानी प्री एडमिट कार्ड जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि इस बार 48 लाख से अधिक उम्मीदावरों ने आवेदन किया है। लिखित परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी के लिए आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड से पहले प्री एडमिट कार्ड यानी सिटी इंफोर्मेशन
आपको बता दें कि जैसे ही एडमिट कार्ड जारी हो जाएं, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड से पहले प्री एडमिट कार्ड यानी सिटी इंफोर्मेशन जारी होगी, जिसमें आपकी परीक्षा केंद्र के शहर का नाम बताया गया होगा, इससे आप अपने एग्जाम की सिटी के बारे में जानकर ट्रेवल प्लान बना लेंगे। एडमिट कार्ड एग्जाम से दो तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। जिसमें परीक्षा की पूरी जानकारी दी गईहोगी। एग्जाम सिटी की डिटेल्स 10 फरवरी या 11 फरवरी को जारी हो सकती है और एडमिट कार्ड तीन दिन पहले 13 या 14 फरवरी को आ सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रशासन को परीक्षा पारदर्शी और नकलविहीन करानी है, इसलिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी सही कराने का काम चालू है। जिन स्कूल, कालेजों में सीसीटीवी कैमरें खराब हैं, उन्हें सही कराया जा रहा है। पुलिस भर्ती परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी।
कितने अंको की होगी परीक्षा
आपको बता दें कि यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्न होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।