Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police bharti: after the results of UP Police recruitment there will be physical standard test know about this

UP Police bharti: दिसंबर 2019 में पूरी हो जाएंगी शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ प्रक्रिया, जानें शारीरिक मानक परीक्षण के मानक

UP Police Result 2019 declared: यूपी पुलिस 49568 कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अब दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2019 06:41 PM
share Share

UP Police Result 2019 declared: यूपी पुलिस 49568 कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अब दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी जिसमें सफल अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

हालांकि बोर्ड जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के लिए तारीखें और एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसके अलावा शारीरिक मानक परीक्षण के लिए निम्नवत मानक भी बताए जाएंगे। आपको बता दें कि पिछली सिपाही भर्ती में पुरुष अभ्यार्थियों और महिला अभ्यार्थियों के लिए ये शारीरिक मानक थे: 

1. पुरुषों के लिए: ऊंचाई: सामान्य/ अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी है।
2.अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी है

सीना: सामान्य/ अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम सीने का माप 79 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 84 सेमी फुलाने पर है। अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम सीने का माप 77 सेमी बिना फउलाए औक कम से कम 82 सेमी फुलाने पर है।
न्यूनतन 5  सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिला अभ्यार्थियों के लिए  

ऊंचाई: सामान्य/ अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों की महिला अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी है।
2.अनुसूचित जनजातियों के महिला अभ्यार्थियों  के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी है

3.वजन महिला अभ्यर्थी का वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें