UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल, SI भर्ती के आवेदन से पहले UPPRPB ने उठाया बड़ा कदम
UPPBPB UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अपना ट्विटर अकाउंट शुरू किया है। कहा गया है कि सॉल्वर, नकलची आदि से सम्बन्धित किसी भी स्पष्ट सूचना को कृपया साझा करें।
UP Police Constable Bharti 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती और एसआई भर्ती के विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करने और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक अहम कदम उठाया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अपना ट्विटर अकाउंट शुरू किया है। यूपी पुलिस की आगामी भर्तियों को पारदर्शिता के साथ कराने, अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियाएं लेने और उन्हें गुमराह होने से बचाने के लिए इस ट्विटर हैंडल को लॉन्च किया गया है। @upprpb नाम के अपने नए अधिकृत ट्विटर हैंडल से उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से सम्बंधित प्रश्न, टिप्पणी या सुझाव आदि के लिए @upprpb को टैग करें।
इसके बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अगले ट्वीट्स में कहा, 'सॉल्वर गिरोह, पेशेवर नकलची आदि से सम्बन्धित किसी भी स्पष्ट सूचना को कृपया DM के माध्यम से साझा करें। यदि नकल कराने वाले सॉल्वर गिरोह, कोचिंग सेंटर, पेशेवर नकलची, अन्य भर्तियों में नकल करने वाले असामाजिक तत्त्वों के संबंध में आपके पास या अन्य किसी के पास कोई स्पष्ट सूचना है, कृपया DM के मध्यम से इस हैंडल पर साझा करें। भर्ती की शुचिता को बनाए रखने में सभी की भागीदारी अपेक्षित है।'
अगले ट्वीट में यूपीपीआरपीबी ने कहा, 'उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में परीक्षाओं से संबंधित सूचना यहाँ तथा वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। यदि आप जवाब चाहते हैं, तो कृपया मैसेज करते समय उचित भाषा का प्रयोग करें। यदि पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो अनुशासन को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करें।'
यूपी पुलिस कांस्टेबल व एसआई की बंपर भर्ती शुरू होने से पहले इसे बोर्ड का अहम कदम माना जा रहा है।
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी है। प्रशासन की ओर से कहा गया था कि 15 जुलाई तक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन जुलाई बीच चुका है, अभी तक इस कोई अपडेट नहीं आई है। विज्ञप्ति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस भर्ती के लिए 20 लाख से ज्यादा आवेदन आएंगे। पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा।
आयु सीमा में छूट की मांग
आपको बता दें कि राज्य में आखिरी बार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती वर्ष 2018 में निकली थी। इसलिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों युवा ओवरएज हो गए हैं। आमतौर पर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल भर्ती में 18 से 22 साल तक की आयु सीमा रखता है। अब व्यापक स्तर पर अधिकतम आयु सीमा तीन साल बढ़ाने की मांग की जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि अधिकतम आयु सीमा बढ़ने की उम्मीद कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।