Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police ASI Clerk Recruitment: Important information related to promotion exam of UP Police Group D released

UP Police ASI Clerk Recruitment: यूपी पुलिस ग्रुप डी की प्रोन्नति परीक्षा से जुड़ी अहम सूचना जारी

यूपी पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक (क्लर्क) भर्ती की विभागीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए पुलिस भर्ता बोर्ड ने वेबसाइट uppbpb.gov.in अहम सूचना जारी की है। यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Aug 2022 02:57 PM
share Share

UP Police ASI Clerk Result : यूपी पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक (क्लर्क) भर्ती की विभागीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए पुलिस भर्ता बोर्ड ने वेबसाइट uppbpb.gov.in अहम सूचना जारी की है। यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आज, 30 अगस्त को जारी नोटिस के अुनसार पदोन्नति हेतु जारी बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या : पीआरपीबी-चार-10(15)/2021 दिनांक 24.06.2022 में आंशिक संशोधन (शुद्धि पत्र) जारी किया गया।

यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी संशोधन के अनुसार, भर्ती विज्ञापन में "प्रोन्नति भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 फीसदी अंक पाने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी पदोन्नति के लिए पात्र नहीं होंगे।" अंकित हो गया है जिसे अब संशोधित किया जा रहा है। इस प्रावधान में संशोधन के बाद अब इसे " लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे" पढ़ा जाएगा।

देखिए नया नोटिस- UPPBPB Notice

आपको बता दें कि यूपीपीबीपीबी एएसआई के 164 पदों पर भर्ती के लिए शेष अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 को सुबह 10:30 बजे से 11:45 तक किया गया था। इसके बाद भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा की आंसर की भी जारी कर चुका है। अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट और संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां 26 अगस्त तक आमंत्रित की गई थीं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें