Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police ASI Bharti: UPPBPB has issued an important notice regarding the promotion of Class-IV employees to the post of Assistant Sub-Inspector

UP Police ASI Bharti: यूपीपीबीपीबी ने क्लास-IV कर्मचारियों को असिस्टैंट सब-इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन लेकर अहम नोटिस जारी किया

UP Police ASI Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने क्लास-IV कर्मचारियों की प्रोन्नति सहायक उपनिरीक्षक (मिनिस्ट्रीयल) पद पर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। यूपीपी

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 09:26 PM
share Share
Follow Us on

UP Police ASI Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने क्लास-IV कर्मचारियों की प्रोन्नति सहायक उपनिरीक्षक (मिनिस्ट्रीयल) पद पर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कुछ कर्मचारियों की प्रोन्नति एएसआई के पद पर होनी है ऐसे में इच्छुक एजेंसियों ने निविदा (EOI) आमंत्रित की जाती है।    

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि इस ईओआई में वही एजेंसी आवेदन कर सकती है जो पिछले 5 साल से भारत में अपनी सेवा दे रही हो। साथ ही एजेंसी के पास 31 मार्च 2023 को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के बाद की एक्टीविटीज करा सके। साथ ही परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से ऑनलाइन माध्य से करा सके और उनकी मेरिट लिस्ट तैयार कर सके।

इसके अलावा एजेंसी को कई अन्य जिम्मेदारियां जैसे परीक्षा व चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक वेबसाइट और डेटा एंटीग्रेशन तैयार हो। अप्लीकेशन प्रक्रिया और उसका डेटा बेस तैयार करना। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र  अलॉट करना व उनही हाजिरी लेने की व्यवस्था हो। साथ ही यूपीपीबीपीबी भर्ती से जुड़ी हेल्प डेस्क भी बनानी होगी जिसमें अभ्यर्थी अपनी समस्याओं का समाधन करा सकें।

यूपी पुलिस ने अपने नोटिस में कहा है कि कर्मचारियों के प्रमोशन को होने वाली परीक्षा में कुल 150 अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। हालांकि प्रोन्नति परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने के वक्त यह संख्या घट व बढ़ सकती है। अभ्यर्थी यहां पूरा नोटिस देख सकते हैं-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें