UP Police ASI Bharti : 164 सहायक उप निरीक्षक लिपक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र व उत्तर कुंजी जारी
UP Police Answer Key: यूपी पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक भर्ती की विभागीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने आंसर की और क्योश्नन पेपर भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UP Police ASI Clerk Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 17 अगस्त 2022 को हुई एएसआई भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। यूपी पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक भर्ती की विभागीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने आंसर की और क्योश्नन पेपर भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी आंसर की और प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क की 164 रिक्तियों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई है।
यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर दिए किसी प्रश्न या उत्तर में कोई विसंगति हो तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 18 अगस्त 2022 से 26 अगस्त 2022 तक दर्ज करा सकते हैं। 26 अगस्त को शाम 5 बजे के बाद आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी।
यूपीपीबीपीबी एएसआई के 164 पदों पर भर्ती के लिए शेष अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 को सुबह 10:30 बजे से 11:45 तक किया गया था। इससे पहले इस परीक्षा को 1 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाना था जिसे स्थगित कर दिया गया था।
इससे पहले यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिस में बताया गया था कि 11 जुलाई 2022 को संपन्न हुई टंकण परीक्षा में 27 अभ्यर्थी योग्य और 45 अभ्यर्थी अनर्ह पाए गए थे। लेकिन 27 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जब जांच कराई गई तो इनमें 21 अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर प्रमाणपत्र मान्यता प्राप्त संस्थानों/NIELIT (DOEACC) से न होने के कारण अभ्यर्थियों को सही नहीं माना गया। यूपी पुलिस ने परीक्षा के लिए शेष अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की।
देखिए UPPBPB Latest Notice
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।