Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Age limit : Uppbpb Upprpb up police constable recruitment age limit relaxation matter in High Court

UP Police : यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा छूट का मामला कोर्ट पहुंचा, याचिका में यह दिया गया तर्क

यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। सर्वेश पांडेय और अन्य 28 प्रतियोगियों ने आयु सीमा में छूट के लिए याचिका दाखिल की है। याचिका पर शीतावकाश के बाद सुनवाई होगी।

Pankaj Vijay विधि संवाददाता, प्रयागराजTue, 26 Dec 2023 03:30 PM
share Share

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। सर्वेश पांडेय और अन्य 28 प्रतियोगियों ने आयु सीमा में छूट के लिए याचिका दाखिल की है। याचिका पर शीतावकाश के बाद सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि यूपी पुलिस में वर्ष 2018 के पांच साल बाद भर्ती आई है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 2017 में मनीष कुमार के मामले में एफिडेविट दिया था कि 2017 से 2020 तक प्रत्येक वर्ष 30 हज़ार भर्तियां अगस्त माह में निकालेंगे और उसे समयबद्ध तरीके से पूरी करेंगे, लेकिन 2018 में 41520 और 49568 की दो भर्तियों के बाद से अब तक कोई भर्ती नहीं आई थी। ऐसे में पांच साल के बाद जब भर्ती आई है तो वर्ष 2019 या 2020 में जो कैंडिडेट अर्ह थे, वे इस भर्ती के लिए ओवरएज हो गए हैं। 

यह भी कहा गया है कि कुछ अभ्यर्थी वर्ष 2018 में अंडर एज थे, लेकिन वर्ष 2023 में भर्ती आने के कारण ओवरएज हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों ने लगातर ट्विटर कैंपेन के माध्यम से आयु सीमा का मामला सरकार के समक्ष रखा भी था। कुछ युवाओं ने सरकार को प्रत्यावेदन भी दिया था, लेकिन सरकार ने उस पर विचार किए बिना ही भर्ती विज्ञापित कर दी है इससे परेशान युवाओं यह याचिका दाखिल की है।

क्या है नोटिफिकेशन में
आयु सीमा - पुरुषों के लिए - 18 वर्ष से 22 वर्ष। महिलाओं के लिए - 18 वर्ष से 25 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी।

- यानी ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।
- यानी ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कल 27 दिसंबर से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट के कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और आगे की प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई से करना होगा। आवेदन में कोई दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर 044—47749010 पर फोन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन फीस जमा होने के बाद आवेदन पत्र प्रिंट करते ही सब्मिट हो जाएगा। अगर अभ्यर्थी अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट नहीं करता है तो अंतिम तिथि को आवेदन पत्र खुद ब खुद सब्मिट हो जाएगा। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024  है। 

EWS सर्टिफिकेट की डेट क्या होनी चाहिए
यूपी के मूल निवासी अभ्यर्थी ही ईडब्ल्यूएस के 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र इसी वित्तीय वर्ष 2023-24 का होना चाहिए। वह व्यक्ति ईडब्ल्यूएस कैटेगरी आरक्षण का लाभ पा सकता है जिसके परिवार की समस्त स्त्रोतों (वेतन, कृषि, व्यवसाय आदि) से एक वर्ष की आय 8 लाख से कम हो ।

अगर कोई अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ उठाना चाहता है तो वह पहले सर्टिफिकेट बनवा लें।

अगर परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में या एक से अधिक तारीखों पर आयोजित होती है तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे। रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला जाएगा।

दूसरे राज्य के प्रमाणपत्र के आधार पर ईडब्ल्यूएस श्रेणी में प्रवेश से मना नहीं कर सकता केंद्रीय विद्यालय: कोर्ट
 अदालत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें