यूपी में नर्सिंग और पैरामेडिकल के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सों की कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होंगी
यूपी सरकार ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सों की कक्षाएं कुछ शर्तों के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को इस सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा....
यूपी सरकार ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सों की कक्षाएं कुछ शर्तों के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को इस सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए।
डा. दुबे ने बताया कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी गई है। इसके तहत बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं तथा पैरामेडिकल डिग्री प्रशिक्षण 8 दिसम्बर से शुरू किए जाएंगे जबकि एमएससी नर्सिंग की कक्षाएं एवं पैरामेडिकल डिप्लोमा प्रशिक्षण (फार्मेसी सहित) 11 दिसम्बर से शुरू होंगी।
वहीं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं 14 दिसम्बर से प्रारम्भ होंगी जबकि जीएनएम और एएनएम की कक्षाएं 17 दिसम्बर से प्रारम्भ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कक्षाएं शुरू करने से पूर्व कोविड-19 से बचाव के लिए समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा। साथ ही परीक्षा कक्ष, हॉस्टल तथा एकेडिमिक ब्लाकों में सेशोल डिस्टेसिंग का पालन, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था एवं छात्रों को आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावक की सहमति पत्र लाना भी अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।