यूपी : आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
राजकीय आईटीआई लालबंगला के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सात जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक युवाओं को विभाग के एससीवीटी पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
व्यावसायिक शिक्षा परिषद की प्रवेश समिति ने आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कानपुर की छह राजकीय आईटीआई में 2774 सीटें हैं, इनके संग निजी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
राजकीय आईटीआई लालबंगला के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सात जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक युवाओं को विभाग के एससीवीटी पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
नहीं बढ़ी आवेदन फीस
प्रधानाचार्य के मुताबिक इस बार भी छात्रों को दाखिला लेने के लिए पुरानी वाली पंजीकरण शुल्क ही जमा करना होगा। इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 250 रुपये का शुल्क जमा करना पड़ेगा। जबकि एससीएसटी आवेदकों को इसके लिए 150 रुपये जमा करना पड़ेगा।
पहली बार मिलेगा सुधार का मौका
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए दो दिन का मौका मिलेगा। यानी कोई अभ्यर्थी जिस दिन आवेदन करेगा, उसके अगले दो दिन में वह आवेदन में ब्योरे को सुधार सकेगा। यह सुविधा पहली बार शुरू की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।