Scholarship: छात्रवृत्ति परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, 1.88 लाख ने भरा फॉर्म
UP NMMS Scholarship: स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए पांच नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए यूपी में 435 केंद्र बनाए गए हैं।
UP NMMS Scholarship exam admit card: राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए पांच नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए पूरे प्रदेश में 435 केंद्र बनाए गए हैं। इस साल रिकॉर्ड 1,88,227 आवेदन मिले हैं। अलीगढ़ में सर्वाधिक 11261 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं और वहां 26 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में 8875 बच्चों के लिए 19 केंद्र जबकि अयोध्या, जौनपुर व कौशाम्बी में 12-12 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से यूपी के लिए 15143 सीटों का कोटा निर्धारित है। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से 12 तक प्रति माह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये पढ़ाई के लिए मिलेंगे।
परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर व मोबाइल नंबर डालकर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।
इस स्कॉरशिप के लिए वह 8वीं पास विद्यार्थी योग्य होते हैं जिनकी परिवार की आय 3.50 लाख से कम होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।