Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NMMS Scholarship 2023: Registration date extended for National Scholarship Exam

UP NMMS Scholarship 2023: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

UP NMMS Scholarship 2023: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 28 सितंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। य

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 08:15 AM
share Share

UP NMMS Scholarship 2023: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 28 सितंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूपी एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर कराए जा सकते हैं।

इससे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 थी जिसे अब 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। छात्रवृत्ति परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एनएमएमएस परीक्षा 5 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

यूपी एनएमएमएस 2023 के लिए आवेदन योग्यता:
इस योजना के तहत सत्र 2022-23 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों 7वीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 5 फीसदी अंकों में छूट भी मिलेगी। 

यूपी एनएमएमएस 2023 परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV), केंद्रीय विद्यालय (KV), सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय विद्यालय और प्राइवेट स्कूलों के छात्र पात्र नहीं हैं।

यूपी एनएमएमएस 2023 के लिए छात्रों को कोई रजिस्ट्र्रेशन या परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें