Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NHM Recruitment 2021: 2900 posts will be recruited in National Health Mission

यूपी एनएचएम भर्ती 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2900 पदों पर होगी भर्ती

नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग में उन्हें यह अवसर मिलने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अलग-अलग करीब 2900 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपी एनएचएम भर्ती 2021 अभियान...

Saumya Tiwari मुख्य संवाददाता, गोरखपुरTue, 21 Dec 2021 06:16 AM
share Share
Follow Us on

नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग में उन्हें यह अवसर मिलने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अलग-अलग करीब 2900 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपी एनएचएम भर्ती 2021 अभियान के तहत यह तमाम खाली पद भरे जाएंगे। इसके लिए लैब टेक्निशियन, सीनियर लैब टेक्निशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई संविदात्मक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन की समय-सीमा सात जनवरी तक है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म यूपी एनएचएम की वेबसाइट upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। अधिकांश पद संविदा आधारित हैं जिनकी संविदा की अवधि शुरुआत में एक वर्ष होगी। उसे बढ़ाया भी जा सकेगा। हाल ही में एएनएम के 9212 रिक्त पदों पर भी भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें