Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NEET UG Counselling 2022 Round 1 mbbs bds Seat Allotment Result Out upneet Download Allotment Letter

UP NEET Counselling 2022: यूपी में एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

UP NEET Counselling 2022: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे upneet.gov.in पर जाकर देखे जा सकते

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Nov 2022 10:54 PM
share Share
Follow Us on

UP NEET Counselling 2022: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे upneet.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। यूपी नीट यूजी राउंड -1 सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और नीट आवेदन संख्या के साथ लॉगिन करना होगा। 

राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों (स्टेट कोटा) पर उस राज्य की अथॉरिटी नीट यूजी काउंसिंग करवाती है। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 में जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हो गई है, उन्हें 13 नवंबर तक अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर एडमिशन ले लेना है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।  

स्टूडेंट्स व पेरेट्स के कई अनुरोधों के बाद राज्य के विभिन्न सरकारी व मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस व बीडीएस यूजी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन का शेड्यूल संशोधित किया गया था। इसके बाद स्टूडेंट्स को 7 नवंबर तक चॉइस फिल करनी थी। यूपी के 32 मेडिकल व 23 डेंटल कॉलेजों द्वारा ऑफर की जा रहीं 85 फीसदी एमबीबीएस बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें