Hindi Newsकरियर न्यूज़UP medical college recruitment: 1434 doctor-staff will be recruited in the medical college of UP

UP medical college recruitment: यूपी के मेडिकल कॉलेज में 1434 डॉक्टर-स्टाफ की होगी भर्ती

आउटसोर्सिंग में मेडिकल सोशल वर्कर के छह, लैब अटेंडेंट 12, तकनीकी सहायक के 18, चपरासी छह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 72, सफाई कर्मचारी 36 व सुरक्षा कर्मी के 18 पद भरे जाएंगे।

Saumya Tiwari प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 28 Nov 2022 06:17 AM
share Share

मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व स्टाफ के 1434 नवीन सृजित पदों पर भर्ती होगी। इनमें 734 पद नियमित और 700 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे।

प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मानकों के अनुसार 16 सितंबर 2021 को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में पद सृजन के लिए मानकों का निर्धारण किया था।

इसके अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की ओर से 28 सितंबर 2022 को पद सृजन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए शासन सेे नियमित श्रेणी के तहत 397, ब्राड स्पेशियलिटी की छह यूनिट के लिए 168, सुपर स्पेशियलिटी की चार यूनिट के लिए 112 पद और प्रतिनियुक्ति श्रेणी में तीन कुल 734 पदों को मंजूरी मिली है। आउटसोर्सिंग श्रेणी के तहत 420 पद, ब्राड स्पेशिलियटी के 168 व सुपर स्पेशियलिटी के 112 कुल 700 पदों को भरे जाने की मंजूरी दी गई है।

ब्राड स्पेशिलियटी में पहली बार 372 पद भरेंगे- ब्राड स्पेशिलियटी के तहत पहली बार 372 पदों पर भर्ती की जाएगी। नियमित श्रेणी में एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के छह-छह, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के 18-18, सिस्टर, फार्मासिस्ट व स्टोर कीपर के छह-छह, स्टाफ नर्स के 126 जबकि रिकॉर्ड क्लर्क के 12 पदों को मंजूरी मिली है। आउटसोर्सिंग में मेडिकल सोशल वर्कर के छह, लैब अटेंडेंट 12, तकनीकी सहायक के 18, चपरासी छह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 72, सफाई कर्मचारी 36 व सुरक्षा कर्मी के 18 पद भरे जाएंगे। आउटसोर्सिंग से सुपर स्पेशियलिटी के 112 नवीन पद भी भरे जाएंगे।

इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कई श्रेणियों में पदों को मंजूरी मिली है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें