Hindi Newsकरियर न्यूज़UP MC Exam 2021: Schedule for examination of paramedical courses again released exam from October 11

UP MC Exam 2021: पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा का कार्यक्रम फिर जारी, 11 अक्टूबर से एग्जाम

UP MC Exam 2021: प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र की गाड़ी पटरी से उतर गई है। लंबी जद्दोजहद के बाद केजीएमयू समेत प्रदेश के दूसरे पैरामेडिकल कॉलेजों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊSun, 3 Oct 2021 06:04 PM
share Share

UP MC Exam 2021: प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र की गाड़ी पटरी से उतर गई है। लंबी जद्दोजहद के बाद केजीएमयू समेत प्रदेश के दूसरे पैरामेडिकल कॉलेजों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। दो बार परीक्षा कार्यक्रम रद्द किया जा चुका है। अब उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी (यूपी एमसीआई) ने नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 11 से 16 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित है।

प्रदेश में 19 सरकारी कॉलेजों में 3166 छात्र-छात्राएं नर्सिंग, एक्सरे, लैब टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी समेत दूसरे पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेते हैं। वहीं 375 प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज हैं। इनमें हर साल 35367 छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। लखनऊ में केजीएमयू, बलरामपुर में अन्य प्राइवेट संस्थान में पैरामेडिकल पाठयक्रम का संचालन हो रहा है। सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 11 अक्तूबर को सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे के बीच होगी। 11 अक्तूबर को पहला, 12 को दूसरा, 13 को तीसरा व 16 अक्तूबर को चौथा पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच होगा।

नियमित सचिव न होने से व्यवस्था बेपटरी
यूपी एमसीआई में एमबीबीएस डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ का पंजीकरण होता है। पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा होती है। यहां गुजरे कई माह से सचिव की तैनाती नहीं हो पाई है। इसकी वजह से व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई हैं। अभी अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एके सिंह के पास अतिरिक्ति जिम्मेदारी है। बार-बार परीक्षा टलने व लेटलतीफी से छात्रों का भविष्य दांव पर है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें