एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: परिणाम के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
यूपी लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के हिन्दी और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आयोग पेपर लीक मामले की विवेचना पूरी होने के...
यूपी लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के हिन्दी और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आयोग पेपर लीक मामले की विवेचना पूरी होने के बाद चार्जशीट दाखिल होने पर ही परिणाम घोषित करने पर विचार कर रहा है।
आयोग के अफसर नहीं चाहते हैं कि इन दोनों विषयों का रिजल्ट जारी होने के बाद किसी तरह का विवाद सामने आए। क्योंकि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में यही दो विषय ऐसे हैं, जिनमें पदों की संख्या सर्वाधिक है। इन दोनों विषयों में 3287 पद हैं। इस वजह से इन दोनों विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। पिछले दिनों आयोग के अध्यक्ष ने इन दोनों विषयों के अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि वाराणसी के एसएसपी से जवाब मिलने के बाद परिणाम जारी करने पर विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।