Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Junior High School Teacher Result 2021: Result of Junior High School Teacher Selection Test will be released tomorrow JASE 2021 Result will be uploaded at updeled gov in

UP Junior High School Teacher Result 2021 : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी, updeled.gov.in पर देखिए JASE 2021 Result

JASE 2021 Result, UP Aided Junior High School Teacher Result 2021 : प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापकों एवं 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को आोजित...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 15 Nov 2021 05:36 PM
share Share

JASE 2021 Result, UP Aided Junior High School Teacher Result 2021 : प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापकों एवं 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को आोजित परीक्षा का रिजल्ट आज (15 नवंबर को) डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए।

यूपी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2021 (JASE 2021)  में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपीडीएलएड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हालांकि अभी वेबसाइट ओपन होने में दिक्कत आ रही है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने आंसर की के आधार पर अभ्यर्थियों से 26 अक्तूबर तक वेबसाइट www.btcexam.in के माध्यम से आपत्ति दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

पहले यूपी ऐडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक परीक्षा 2021 (JASE-2021) का रिजल्ट 12 नवंबर को जारी किया जाना था। लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते परीक्षा परिणाम सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था।

विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित करते हुए 9 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कराया गया। इसके बाद 10 नवंबर को फाइनल आंसर की भी जारी की जा चुकी हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद बुधवार को जारी अंतिम उत्तरकुंजी में चार सवाल गलत थे। कई प्रश्नों के उत्तर बदले गए जबकि कुछ के एक से अधिक उत्तर सही माने गए। अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर कई प्रश्नों के उत्तर बदलने पड़े हैं।

17 अक्तूबर 2021 को आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 (80.38 फीसदी) उपस्थित थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें