Hindi Newsकरियर न्यूज़UP JEECUP 2021: Polytechnic entrance exam from 31 August to 4 September

UP JEECUP 2021: 31 अगस्त से चार  सितम्बर के बीच पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2021- 22 में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथि में फिर परिवर्तन किया गया है। परीक्षा 31 अगस्त से चार सितंबर के बीच ऑनलाइन होगी। पहले परीक्षा नौ से...

Anuradha Pandey हि. ब्यू., लखनऊWed, 11 Aug 2021 05:33 AM
share Share

प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2021- 22 में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथि में फिर परिवर्तन किया गया है। परीक्षा 31 अगस्त से चार सितंबर के बीच ऑनलाइन होगी। पहले परीक्षा नौ से 14 सितंबर के बीच होनी थी। परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी। 

यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने दी। ग्रुप ए की परीक्षा 31 अगस्त से दो सितंबर के बीच होगी। वहीं ग्रुप ई वन की परीक्षा तीन सितंबर को होगी। वहीं ग्रुप ई टू, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के एक, के दो, के तीन, के चार, के पांच, के छः, के सात, के आठ की परीक्षा आठ सितंबर को होगी। 

 परीक्षा तीन पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा 12 बजे से व तीसरी पाली की परीक्षा 4 बजे से होगी। परीक्षा के लिए सेंटर का निर्धारण अभी नहीं हुआ है। राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्था में प्रवेश के लिए 354757 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें