UP JEE B.Ed. Admission 2020: यूपी बीएड में आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख
UP B.Ed Joint Entrance Examination 2020: यूपी में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज 6 मार्च आखिरी तारीख है, वहीं विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन 11 मार्च तक जमा किए जा...
UP B.Ed Joint Entrance Examination 2020: यूपी में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज 6 मार्च आखिरी तारीख है, वहीं विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन 11 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वो आज आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए दो लाख उम्मीदवारों का अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन किया जाएगा। ओबीसी के लिए शुल्क 1500 रुपए है, वहीं एससी, एसटी के लिए शुल्क 750 रुए है और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1500 रुपए है।
आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। बताया जा रहा है कि बीएड की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी। 01 जुलाई से नया सत्र शुरू हो जाएगा।
दो लाख सीटों पर होंगे आवेदन
प्रो अमिता कनौजिया ने बताया कि बीएड की दो लाख सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। पिछले साल 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए 15 शहरों में 1216 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस बार आवेदन आने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा।
ईडब्लूएस के लिए 10% आरक्षण
प्रो कनौजिया ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ईडब्लूएस कोटे के तहत दस प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। इन पर सरकार के दिए गए निर्देशों के तहत दाखिले लिए जाएंगे। सरकार चाहेगी तो बीएड की सीटें बढ़ा भी सकती है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और दूसरे राज्य के अभ्यर्थी - 1500 रुपये
लेट फीस 500 रुपये
एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 750 रुपये
लेट फीस 250 रुपये
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि 12 फरवरी
आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च
लेट फीस के साथ आवेदन 11 मार्च
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल
नतीजे 11 मई तक
काउंसलिंग की शुरुआत 1 जून से
नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से
सीधे दाखिले का आखिरी मौका 10 जुलाई तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।