यूपी में खुलेंगे 15 ITI और 12 नए पॉलिटेक्निक, कोर्स के बाद नौकरी मिलने के रहेंगे ज्यादा चांस
UP ITI , UP Polytechnic : यूपी में वैश्विक निवेश सम्मेलन (इंवेस्टर समिट) के बाद औद्योगिकरण को मिली रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार 15 आईटीआई और 12 नए पालिटेक्निक खोलने जा रही है।
यूपी में वैश्विक निवेश सम्मेलन (इंवेस्टर समिट) के बाद औद्योगिकरण को मिली रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार 15 आईटीआई और 12 नए पालिटेक्निक खोलने जा रही है। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप ) मॉडल पर खुलने वाले इन सभी आईटीआई एवं पालिटेक्निकों को पूरी तरह अत्याधुनिक एवं हाईटेक बनाया जाएगा। इसके लिए देश के कई बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सरकार का एमओयू भी हो चुका है ताकि नए खुलने वाले संस्थानों से पढ़ाई पूरी कर निकलने वाले छात्रों को तत्काल रोजगार या नौकरी की गारन्टी रहेगी।
नए खुलने वाले आईटीआई एवं पालिटेक्निक के 27 कैंपसों में औद्योगिक घरानों के सहयोग से ट्रेड, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षणों का स्तर राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप होंगे। सभी कैम्पस पूरी तरह से डिजिटल, क्लीन और ग्रीन होगा जिसमें सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा। इनमें पढ़ने वाले छात्रों एवं शिक्षकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम चलाए जाएंगे। जिसके तहत यहां के छात्रों को राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण की विशेष सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि नए वित्त वर्ष में नए खुलने वाली सभी आईटीआई एवं पालिटेक्निकों के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा ताकि अगले नए कैलेण्डर वर्ष में शुरू होने वाले नए सत्र से पढ़ाई और प्रशिक्षण साथ-साथ शुरू हो सके।
अत्याधुनिक ट्रेडों पर होगा विशेष ध्यान
नए खुलने वाले इन सभी संस्थानों में आधुनिक प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों की विशेषज्ञता के लिए ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इन विषयों में ड्रोन टेक्नोलाजी, साइबर सिक्युरिटी, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट आफ थिंग्स तथा सौर ऊर्जा के ट्रेड शामिल हैं। साथ ही कुछ पुराने ट्रेडों का उच्चीकरण कर उन्हें भी कोर्स में शामिल किया जाएगा।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा, 'इस दिशा में काम तेजी से जारी है। जल्द ही इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे और प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थानों की एक बड़ी श्रृंखला बनेगी। ताकि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।