यूपी : आईटीआई परीक्षा में दिए 200 में से 244 नंबर
राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद भारत सरकार की ओर से रविवार देर रात आईटीआई सत्र 2018- 20 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में ऑनलाइन आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम...
राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद भारत सरकार की ओर से रविवार देर रात आईटीआई सत्र 2018- 20 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में ऑनलाइन आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट ncvt.gov.in पर जारी किया गया। कई अभ्यर्थियों को पूर्णांक से भी अधिक नंबर मिल गए। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की जानकारी होते ही परिषद की ओर से वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई। जल्द ही संशोधित परिणाम जारी होगा।
अमित कुमार वर्मा राजकीय आईटीआई अलीगंज में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के छात्र हैं। अमित ने द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम आया तो फ़ॉर्मेटिव असेसमेंट पेपर की 200 नंबर की परीक्षा में उन्हें 244 नंबर मिल गए। ऐसा अमित ही नहीं कई अभ्यर्थियों के साथ हुआ है जिन्हें पूर्णाक से अधिक अंक दे दिए गए हैं। इस बारे में राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी का कहना है कि भारत सरकार की ओर से परीक्षा परिणाम देर रात जारी हुआ था। कुछ बच्चों को पूर्णांक से अधिक नंबर मिलने की जानकारी मिली है। सुबह वेबसाइट चेक की तो वेबसाइट ब्लॉक थी। इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।