Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI Admission Merit List 2020: NCVT SCVT 1st allotment result released scvtup in admission from today

UP ITI Admission 2020 : पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू

UP ITI Admission 2020 :  उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 29 Sep 2020 12:10 PM
share Share
Follow Us on

UP ITI Admission 2020 :  उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हुई थी। छात्र मेरिट लिस्ट और प्रवेश सम्बन्धी सारी जानकारी वेबसाइट www.scvtup.in और www.upvesd.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए 4,86,805 सीटों के सापेक्ष कुल 4,83,145 आवेदन आए थे। प्रथम चरण के दाखिले के लिए 2,38,925 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई हैं। प्रथम चरण के दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगी। फर्स्ट और सेकेंड राउंड मेरिट लिस्ट कटऑफ मार्क्स भी कुछ दिन में जारी होंगे। 

शेष सीटों के लिए बाद में जारी होगी सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट
बची हुई 2,43,880 सीटों पर प्रवेश के लिए बाद में आवंटन सूची जारी की जाएगी। 

प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए राजकीय आईटीआई नें 98,365 और निजी आईटीआई में 1,40,560 अभ्यर्थियों को आवंटित किया गया है। दूसरे चरण में शेष 2,47,880 सीटों की आवंटन सूची जारी होगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) की सीटों पर कुल 8,764 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

यहां पूछें कोई भी प्रश्न
अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.scvtup.in, ई-मेल आईडी help@admissionscvtup.in, फेसबुक @scvtup, ट्विटर @scvtup, यूट्यूब चैनल scvtupchat पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, तकनीकी हेल्पलाइन नम्बर 0522-4150500, 7897992063 पर भी मदद ली जा सकती है। अन्य जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0522-2334928, 2332396 और वाट्सएप नम्बर 9628372929 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें