Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI Admission 2024: in Uttar Pradesh ITI There will be freedom to choose option for admission

UP ITI Admission : उत्तर प्रदेश आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑप्शन चुनने की छूट होगी

अब राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने की खुली छूट मिलेगी। कोई भी अभ्यर्थी स्वेच्छा से ग्रुप ‘ए’ एवं ‘बी’ राजकीय व निजी आईटीआई के वरीयता क्रम में विकल्प दे सकेंगे।

प्रमुख संवाददाता लखनऊThu, 27 June 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य बनाने के लिए सरकार ने अबकि राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने की खुली छूट प्रदान की है। इसके तहत कोई भी अभ्यर्थी स्वेच्छा से ग्रुप ‘ए’ एवं ‘बी’ राजकीय व निजी आईटीआई के वरीयता क्रम में प्रदेश के किसी भी जिले, संस्थान एवं पाठ्यक्रम का विकल्प दे सकेंगे।

पहले जो व्यवस्था थी, उसमें राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अधिकतम तीन जिले, छह संस्थानों और 10 व्यवसाय का विकल्प दे सकते थे, जबकि निजी आईटीआई के लिए यह सीमा तीन जिले के अधिकतम 25 संस्थानों तक थी। कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नई व्यवस्था निर्धारित की गई है।

कैंपस ड्राइव में 150 युवाओं का चयन
अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार को आयोजित कैम्पस ड्राइव में 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कैम्पस ड्राइव का उदघाटन किया। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि हरिद्वार के हीरो मोटोकॉर्प लि. की ओर से आयोजित कैम्पस ड्राइव में आईटीआई के कई पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनी ने 22500 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाओं के साथ जॉब ऑफर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें