Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI Admission 2022 : Apply for Uttar Pradesh ITI admission from today

UP ITI Admission 2022: उत्तर प्रदेश आईटीआई में दाखिले के लिए आज से करें आवेदन

UP ITI Admission 2022: उत्तर प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई ) की प्रवेश प्रक्रिया आज 7 जुलाई से शुरू होगी। इन संस्थानों के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 7 July 2022 07:26 AM
share Share

UP ITI Admission 2022: उत्तर प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई ) की प्रवेश प्रक्रिया आज 7 जुलाई से शुरू होगी। इन संस्थानों के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में यदि गलती हो गई तो उसे सुधारने के लिए दो दिन (48 घंटे) का समय मिलेगा। यह जानकारी व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बुधवार को दी है। 

आईटीआई में प्रशिक्षण अगस्त से शुरू होना है। आवेदन के साथ ही प्रवेश पंजीकरण शुल्क सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये और एससी-एसटी के लिए 150 रुपये होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट  (http://www.scvtup.in पर लिंक मौजूद है। पंजीकरण शुक्ल का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर मौजूद आदेश/दिशानिर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें। 
 

आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हेल्प डेस्क नम्बर 0522-4150500, 7897992063 या फोन नंबर  0522-4047658, 9628372929 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें