Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI ADMISSION 2022 Admissions will be completed in four phases

आईटीआई में चार चरणों में पूरा होगा प्रवेश, 31 अगस्त तक होंगे प्रवेश, पहले तीन चरणों में राज्यस्तरीय मेरिट के आधार पर

UP ITI ADMISSION 2022 आईटीआई में चार चरणों में प्रवेश लिए जाएंगे। पहले तीन चरणों में प्रदेशस्तरीय मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे तो आखिरी चरण में जिले या संस्थान स्तर की मेरिट के आधार पर चयन होगा। इस स

Yogesh Joshi विशेष संवाददाता, लखनऊMon, 6 June 2022 08:59 PM
share Share
Follow Us on

आईटीआई में चार चरणों में प्रवेश लिए जाएंगे। पहले तीन चरणों में प्रदेशस्तरीय मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे तो आखिरी चरण में जिले या संस्थान स्तर की मेरिट के आधार पर चयन होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास सुभाष चन्द्र शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

चौथे चरण में बची हुई रिक्त सीटों को भरने के लिए नोडल प्रधानाचार्यों को अधिकृत किया जाएगा। तीन चरणों की चयन सूची परिषद द्वारा जारी की जाएगी। चौथे चरण में प्रवेश पूरा होने के बाद सरकारी संस्थानों में भी रिक्त सीटों पर पहले से पंजीकृत व नए अभ्यर्थियों के पंजीकरण व प्रवेश किसी भी नोडल आईटीआई द्वारा वाक इन सिद्धान्त के अनुसार होगा। चयनित अभ्यर्थियों के फोन पर मैसेज भेज कर प्रवेश की सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थी को 10 व्यवसायों का विकल्प देना होगा।

फीस व सीटों की सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को राजकीय एवं निजी दोनों प्रशिक्षण संस्थानों या अलग-अलग संस्थानों में आवेदन करने का विकल्प होगा। प्रत्येक दशा में पंजीकरण शुल्क वर्ग के अनुसार एक ही बार देना होगा। अलग अलग पात्रता के आधार पर ग्रुप ए एवं बी के लिए रैंक या मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के लिए छह दिन का समय दिया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित अवधि मे प्रवेश नहीं लेता है, तो उसका आवंटन रद्द माना जायेगा और अगली प्रक्रिया में उसे बाहर रखा जायेगा। तीसरे चरण में केवल ऐसे अभ्यर्थियों पर विचार किया जायेगा, जिन्हें प्रथम एवं द्वितीय चरण मे कोई सीट आवंटित नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें