Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI Admission 2021 :utttar pradesh iti admission application process ends soon last date is 28 august 2021

UP ITI Admission 2021 : आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें आवेदन

UP ITI Admission 2021 : राजकीय-निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने बताया...

Yogesh Joshi वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊThu, 26 Aug 2021 11:05 PM
share Share
Follow Us on

UP ITI Admission 2021 : राजकीय-निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने बताया कि सरकारी व निजी आईटीआई में 119831 और 374460 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। प्रदेश में 305 राजकीय आईटीआई हैं, जिनमें 70 व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें 119831 सीटें हैं। इसी तरह 2749 निजी आईटीआई के 51 व्यवसायों में प्रवेश के लिए 374460 सीटें हैं। महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए 12 विशिष्ट राजकीय संस्थान के अतिरिक्त 47 महिला शाखाएं स्थापित हैं। प्रदेश में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में 43 राजकीय आईटीआई हैं।

शासनादेश के अनुसार सभी सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति सबप्लान (एससीएसपी) के तहत 84 विशिष्ट राजकीय आईटीआई हैं। इन संस्थानों में वर्तमान लागू व्यवस्था के अनुसार 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा 15 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ी जाति हेतु आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क रुपये 150 व सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें