Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI ADMISSION 2021: Today is the last day for admission in government and private ITI institutes

UP ITI ADMISSION 2021 : सरकारी व निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश का आज आखिरी दिन

UP ITI ADMISSION 2021 : राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की आज अन्तिम तिथि है। छात्र छात्राऐं मौके का फायदा उठाकर आज प्रवेश ले सकते हैं। संभल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, संभलSat, 18 Sep 2021 12:05 AM
share Share
Follow Us on

UP ITI ADMISSION 2021 : राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की आज अन्तिम तिथि है। छात्र छात्राऐं मौके का फायदा उठाकर आज प्रवेश ले सकते हैं। संभल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राहुल कृष्ण ने बताया कि प्रदेश के राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार प्रथम चरण चयन परिणाम से प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित थी।

इसके बाद जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 18 सितंबर तक निर्धारित की गई है। प्रथम चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है। वह अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित आईटीआई के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर अपना प्रवेश ले लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें