Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI Admission 2021: Applications for admission in ITI colleges will start from July 1

UP ITI Admission 2021: आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

UP ITI Admission 2021: उत्तर प्रदेश में आईटीआई के छात्रों के लिए केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रदेश के...

Alakha Ram Singh संवाददाता, लखनऊFri, 25 June 2021 09:10 PM
share Share

UP ITI Admission 2021: उत्तर प्रदेश में आईटीआई के छात्रों के लिए केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। दाखिले 14 अगस्त तक लिए जाएंगे। मंत्रालय की ओर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तिथि से लेकर क्लास के पैटर्न के संबंध में भी सुझाव भेजे हैं।

ऑनलाइन कक्षाएं भारत स्किल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगी। सभी राज्यों को अपनी कैंपस की कक्षाओं के साथ इनका भी लाभ उठाने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा सभी राज्यों को ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से दाखिले लेने के निर्देश दिए गए। 1 जुलाई 2021 तक मान्यता प्राप्त आईटीआई मान्य ट्रेड में ही दाखिला ले सकेंगे। वहीं जिन आईटीआई संस्थाओं में पिछले दोनों सत्रों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है वह इस बार दाखिला नहीं ले सकेंगे। छात्रों के लिए एक सितंबर से शैक्षिक सत्र 2021- 23 शुरू किया जाएगा। एक अक्टूबर से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि हम इसी को ध्यान में रख कर अपनी तैयारी कर रहे हैं।

छात्रों को जुलाई में देनी पढ़ सकती है परीक्षा
उत्तर प्रदेश में प्रमोशन की आस लिए बैठे आईटीआई के करीब पांच लाख छात्र छात्राओं को बड़ा झटका लगा है। आगामी जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं के ऑफलाइन कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। कंफीडरेशन ऑफ प्राइवेट आइटीआई एसोसिएशंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमेश मिश्रा व कोषाध्यक्ष डा.एपी सिंह की मौजूदगी में छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। यह प्रस्ताव 24 अप्रैल को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन भारत सरकार को भेजा गया। इसमें आईटीआई के छात्रों को सीबीएसई और आईसीएसई की तरह प्रमोट किए जाने की मांग उठाई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें