यूपी : विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों में प्रोन्नति से पहले देनी होगी बकाया फीस, AKTU जल्द जारी करेगा गाइडलाइन
लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों से बीटेक कर रहे लगभग 70 प्रतिशत छात्रों ने फीस जमा नहीं की है। इन छात्रों को प्रोन्नति हेतु अर्ह होने के लिए पहले अपनी बकाया फीस जमा करनी होगी। उधर...
लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों से बीटेक कर रहे लगभग 70 प्रतिशत छात्रों ने फीस जमा नहीं की है। इन छात्रों को प्रोन्नति हेतु अर्ह होने के लिए पहले अपनी बकाया फीस जमा करनी होगी। उधर लखनऊ विश्वविद्यालय में भी छात्रों से बकाया फीस लेकर ही उन्हें प्रोन्नत किया जाएगा। हालांकि लविवि में फीस न जमा करने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है।
एकेटीयू जल्द जारी करेगा गाइडलाइन
शासन से दिशा निर्देश जारी होने के बाद एकेटीयू सोमवार तक प्रोन्नति व परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकता है। प्रदेश के 750 से ज्यादा तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले बीटेक समेत अन्य कोर्सों के प्रथम,द्वितीय व तृतीय वर्ष के करीब डेढ़ लाख छात्रों को प्रोन्नति का लाभ दिया जाना है। प्रोन्नति की गाइडलाइन के साथ एकेटीयू छात्रों को नोटिस जारी करेगा। इसमें प्रोन्नति के लिए उनको अपना 'नो ड्यूज' प्रमाण पत्र भी एकेटीयू में जमा करना होगा। इसके बाद उनको अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।
लविवि में भी बाकी है फीस: लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्यादातर छात्र फीस जमा कर चुके हैं। जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं की है, उन्हें इसका मौका दिया जाएगा।
फीस न जमा होने से संस्थान परेशान
लॉकडाउन के चलते तकनीकी संस्थान में पढ़ने वाले 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने फीस जमा नहीं की है। इसके चलते संस्थानों की हालत बहुत खराब है। फीस न आने की वजह से कॉलेज अपने यहां से शिक्षकों को हटा रहे हैं, या उनके वेतन में 40 प्रतिशत तक कटौती कर दी है। इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद कॉलेजों के पास फीस आएगी तो शिक्षकों की नौकरी भी सुरक्षित हो सकेगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के मुताबिक प्रोन्नति के लिए छात्रों को अपने दस्तावेजों के साथ फीस व दूसरे बकाया का अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।