Hindi Newsकरियर न्यूज़up government increased the special allowance of the Legislative Council employees by Rs 1000

सरकार ने विधान परिषद कर्मचारियों का विशेष भत्ता 1000 रुपए बढ़ाया

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को मंजूरी देने के साथ ही विधान परिषद का वर्ष 2023 का प्रथम सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले नेता सदन एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रस

प्रमुख संवाददाता लखनऊFri, 3 March 2023 11:12 PM
share Share

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को मंजूरी देने के साथ ही विधान परिषद का वर्ष 2023 का प्रथम सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले नेता सदन एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान परिषद के कर्मचारियों को दिए जाने वाले विशेष भत्ते में एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा भी की गई।

नेता सदन ने कहा कि बजट सत्र के दौरान परिषद के कमर्चारियों को दिए जाने वाले विशेष भत्ते में एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब उन्हें 14500 रुपये दिए जाएंगे। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्रियों व सभी दलों के नेताओं के आभार व्यक्त किया। इससे पहले सदन में सत्ता पक्ष की तरफ से नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य के अलावा उर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया। तीनों मंत्रियों ने विपक्ष को रचनात्मक भूमिका अपनाने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें