UP DElEd BTC Exam : डीएलएड में एक विषय में तीन बार फेल छात्रों को मौका
UP DElEd BTC Exam : प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 11 मई, द्वितीय की परीक्षा 25 से 27 अप्रैल, तृतीय की परीक्षा 28 अप्रैल से दो मई और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चार से छह मई तक आयोजित की जा रही है।
डीएलएड (पहले बीटीसी) की पढ़ाई कर रहे उन छात्रों के लिए राहत भरी खबर है जो किन्हीं कारण से किसी सेमेस्टर के एक विषय में तीन बार फेल हो गए हैं। क्योंकि अब से पहले किसी सेमेस्टर के किसी एक विषय में तीन बार फेल होने पर अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण मान लिया जाता था। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) पहली बार ऐसे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका प्रदान कर रहा है।
जहां एक ओर मौका मिलने पर कुछ प्रशिक्षुओं में खुशी है वहीं, वेबसाइट पर नाम न होने पर कई अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2017 एवं 2018 बैच के अभ्यर्थियों ने एक अतिरिक्त अवसर के लिए एससीईआरटी के निदेशक को पत्र लिखा गया था। उन्होंने अतिरिक्त अवसर दिए जाने का निर्देश जारी किया। इसके बाद कुछ कॉलेजों के अभ्यर्थियों का नाम वेबसाइट पर आवेदन के लिए दिखा रहा है जबकि कई अभ्यर्थियों के नाम वेबसाइट पर नहीं हैं। वे परीक्षा नियामक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि यदि अतिरिक्त अवसर के लिए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा तो हम अनुत्तीर्ण हो जाएंगे।
डीएलएड परीक्षा 25 से, शामिल होंगे डेढ़ लाख प्रशिक्षु: डीएलएड परीक्षा-2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 25 अप्रैल से प्रस्तावित है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 11 मई, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 25 से 27 अप्रैल, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से दो मई और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चार से छह मई तक आयोजित की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।