Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Deled BTC Exam Result : uttar pradesh btc deled first second Semester result declared btcexam updeled

UP Deled BTC Exam Result : यूपी डीएलएड , बीटीसी पहले व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 1.68 लाख पास

UP Deled BTC Exam Result : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की ओर से गुरुवार की देर रात डीएलएड (बीटीसी)- 2013, 2015 एवं डीएलएड 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें डीएलएड, बीटीसी पहले,...

Pankaj Vijay निज संवाददाता , प्रयागराजFri, 29 Jan 2021 05:58 AM
share Share
Follow Us on

UP Deled BTC Exam Result : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की ओर से गुरुवार की देर रात डीएलएड (बीटीसी)- 2013, 2015 एवं डीएलएड 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें डीएलएड, बीटीसी पहले, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 1.68 लाख पास हैं। जबकि 1.13 लाख अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हैं। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से घोषित परिणाम में बीटीसी, डीएलएड पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल 281666 परीक्षार्थियों में 113167 फेल हो गए जबकि परीक्षा में 168499 पास हुए हैं। परीक्षार्थी बीटीसी का परिणाम वेबसाइट देख सकते हैं। डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2019 का परिणाम वेबसाइट पर घोषित किया गया है।

प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 58 फीसदी रहा
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से घोषित बीटीसी प्रथम सेमेस्टर 2013, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2018 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी प्रथम सेमेस्टर मृतक आश्रित, बीटीसी प्रथम सेमेस्टर उर्दू एवं डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल कुल 46340 परीक्षार्थियों में 26851 पास हुए। इस प्रकार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 58 फीसदी पास हुए। परीक्षा में 19489 लोग फेल हो गए। 

द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 60 फीसदी रहा
 डीएलएड दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में सबसे अधिक 2.35 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बीटीसी 2013, 2014,2015  द्वितीय सेमेस्टर, बीटीसी मृतक आश्रित द्वितीय सेमेस्टर, डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर, डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर, डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा में शामिल 235326 परीक्षार्थियों में 141648 पास हुए जबकि 93678 फेल हो गए। इस प्रकार परीक्षा में कुल 60.19 फीसदी पास हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें