Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd BTC Exam: Loss of trainees studying hard

UP DElEd BTC Exam : मेहनत से पढ़ाई करने वाले प्रशिक्षुओं का हो रहा नुकसान

डीएलएड और बीटीसी का पर्चा लीक होने का सबसे अधिक नुकसान मेहनत से पढ़ाई करने वाले प्रशिक्षुओं को हो रहा है। बिना पढ़े चंद रुपये खर्च कर तमाम प्रशिक्षु अच्छे नंबर पा जा रहे हैं और जो मेहनत करके महीनों...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Sat, 7 Nov 2020 08:39 AM
share Share
Follow Us on

डीएलएड और बीटीसी का पर्चा लीक होने का सबसे अधिक नुकसान मेहनत से पढ़ाई करने वाले प्रशिक्षुओं को हो रहा है। बिना पढ़े चंद रुपये खर्च कर तमाम प्रशिक्षु अच्छे नंबर पा जा रहे हैं और जो मेहनत करके महीनों तैयारी कर रहा है, वह पीछे रह जा रहा है। इससे मेधावी प्रशिक्षुओं में घोर निराशा है। सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे कुछ मेधावी अपने सामने ऐसी घटिया हरकत नहीं देख पा रहे।
पेपर और उसकी उत्तरकुंजी व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रजिस्ट्रार राज शेखर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) संतोष कुमार मिश्र और स्कूलों के प्रधानाचार्यों से भी रिपोर्ट मांगी है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित), एवं 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) और डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर की दोपहर 12 से एक बजे तक गणित और 2 से 4 बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें