Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Deled BTC Exam : Irregularities in evaluation of Uttar pradesh DLED semester investigation begins

UP Deled BTC Exam : यूपी डीएलएड बीटीसी के मूल्यांकन में हुआ खेल, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश में डीएलएड और बीटीसी के मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। रुपये लेकर प्रशिक्षुओं को पास करने की शिकायतों पर कुछ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से कॉपियां मंगाकर जांच...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 13 Jan 2021 10:19 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में डीएलएड और बीटीसी के मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। रुपये लेकर प्रशिक्षुओं को पास करने की शिकायतों पर कुछ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से कॉपियां मंगाकर जांच कराई जा रही है। डीएलएड एवं बीटीसी के विभिन्न सेमेस्टर के तकरीबन पांच लाख प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच हुई थी। मूल्यांकन के लिए कॉपियां डायट भेजी गई थीं। कुछ डायट में मूल्यांकन में गड़बड़ी की बात सामने आई है। कुछ छात्रों को कॉपियों में मिले वास्तविक अंक से अधिक दिए जाने की बात कही जा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को डायट से मिली अंकचिट में काटछांट और ओवर राइटिंग मिलने पर अफसर गंभीर हो गए। 

सूत्रों के अनुसार शक होने पर दोबारा जांच के लिए कुछ डायट से कॉपियां मंगा ली गई हैं। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत कुछ कॉपियां डायट से मंगाकर जंचवाई जा रही है।

चार लाख प्रशिक्षुओं का परिणाम इसी सप्ताह संभावित 
डीएलएड एवं बीटीसी प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के तकरीबन चार लाख प्रशिक्षुओं का परिणाम इसी सप्ताह आने की संभावना है। रविवार को तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें