Hindi Newsकरियर न्यूज़up deled btc exam : cancelled deled maths exam will be conducted on 25 november

यूपी डीएलएड परीक्षा : पेपर लीक में निरस्त गणित की परीक्षा 25 नवंबर को

डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के गणित विषय की निरस्त परीक्षा 25 नवंबर को 10 से 11 बजे की पाली में होगी। बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित), एवं 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 14 Nov 2020 10:42 AM
share Share
Follow Us on

डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के गणित विषय की निरस्त परीक्षा 25 नवंबर को 10 से 11 बजे की पाली में होगी। बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित), एवं 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) और डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर 6 नवंबर को विभिन्न केंद्रों पर हुई थी। 

12 से एक बजे की पाली में होने वाली परीक्षा से आधा घंटा पहले प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 7 नवंबर को परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसमें सम्मिलित तकरीबन 2.5 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देना होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें