UP D.El.Ed. BTC: डीएलएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से
डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी हो
UP DElEd (BTC) Admission 2023: डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। इस बीच सोमवार शाम तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने डीएलएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2.25 लाख ने फीस जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं।
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त है और आवेदन शुल्क दो सितंबर तक जमा होंगे। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है। वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं संस्था आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की सूचना 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी।
दूसरे चरण की काउंसिलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्तूबर से दस नवंबर तक होगा और 20 नवंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना दी जाएगी। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती से बीएड को बाहर करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डीएलएड के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।