Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd BTC Admission 2021 : updeled Uttar Pradesh DIET DELED online counselling from today

UP DElEd : यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन काउंसिलिंग

उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में 243200 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 22 Sep 2021 07:48 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में 243200 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी अपनी मेरिट/रैकिंग वेबसाइट updeled. gov. in पर देख सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश के डायट एवं निजी कॉलेजों में आवंटित सीटों की संख्या तथा वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सूची (सीट मैट्रिक्स) सहित उपलब्ध है। विभाग की इसी वेबसाइट पर संस्थान का विकल्प भरने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं। 22 से 24 सितंबर तक 1 से 30 हजार रैंक वाले आवेदक संस्थान का विकल्प इसी वेबसाइट के माध्यम से भर सकेंगे।

इनका संस्था आवंटन 25 सितंबर को जारी होगा। 30001 से एक लाख रैंक तक वाले और पूर्व के ऐसे अभ्यर्थी जिनका संस्था आवंटन न हुआ हो, 25 से 27 सितंबर तक विकल्प देंगे। इनका संस्था आवंटन 28 सितंबर को जारी होगा। उसके बाद 100001 से 240154 तक रैंक वाले एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व में संस्था आवंटन न हुआ हो, 28 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन विकल्प देंगे।

प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक है। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प चुनें। हेल्पलाइन नंबर 0532-2466769 व 2467504 पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें