Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd BTC Admission 2021 : Last date extended for updeled Uttar Pradesh DIET DELED online application

UP DElEd BTC Admission 2021: यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

UP DElEd BTC : उत्तर प्रदेश में डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) कोर्स के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। पहले ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 13 Aug 2021 05:14 PM
share Share

UP DElEd BTC : उत्तर प्रदेश में डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) कोर्स के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। पहले ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी। अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है। आवेदन भरकर उसका प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 है। उत्तर प्रदेश के 67 डायट में 10600 सीटों और 3103 निजी कॉलेजों में 2,31,600 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कहा गया है कि इन तिथियों को छोड़कर अन्य सभी शर्ते 15 जुलाई को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ही रहेंगी।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन घोषणा पत्र देना होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन के समय प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें। गौरतलब है कि कोरोना के कारण डीएलएड 2020 सत्र में प्रवेश नहीं हो सका था। 

up deled btc

पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 18 से 30 अगस्त तक प्रथम चरण में सीटों का आवंटन होना था। लेकिन अंतिम तिथि बढ़ने से इसमें अब देरी होगी। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक डायट व निजी कॉलेजों को 6 सितंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। 7 सितंबर से नए सत्र का प्रशिक्षण शुरू होगा। दूसरे चरण के प्रवेश के लिए संस्था आवंटन 13 से 24 सितंबर तक होगा। दूसरे चरण का प्रशिक्षण 29 सितंबर से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें