UP DELED 2022: डीएलएड में 15 जून के बाद से आवेदन, 218300 सीटों पर होगा एडमिशन, बीएड की तरह परीक्षा से नहीं होता प्रवेश
परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड पूर्व में बीटीसी) में 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए 15 जून के बाद से आव
परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड पूर्व में बीटीसी) में 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए 15 जून के बाद से आवेदन लेने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने नए सत्र में प्रवेश की समय सारिणी भेज दी है।
शासन से मंजूरी के बाद आवेदन लिए जाएंगे। प्रवेश पूर्व की तरह शैक्षणिक गुणांक के आधार पर मिलेगा। पिछले सत्र में डीएलएड की कुल 218300 सीटों में से 96134 ही भरी जा सकी थी। 2018 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड मान्य होने के बाद डीएलएड की तरफ अभ्यर्थियों का रुझान कम हुआ है।
बीएड की तरह परीक्षा के जरिए प्रवेश क्यों नहीं
प्रयागराज। डीएलएड में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक में मिले अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। मेधावी अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस व्यवस्था में नकल या अनुचित तरीके से अधिक नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश हो जाता है। जब बीए, एमए, बीएड से लेकर पॉलीटेक्निक और आईटीआई तक में प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है तो डीएलएड में शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर प्रवेश अनुचित है।
डीएलएड/बीटीसी डिग्रीधारियों ने टीजीटी भर्ती में मांगा मौका
प्रयागराज। डीएलएड/बीटीसी डिग्रीधारियों ने सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती में अवसर देने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को पत्र लिखा है। डीएलएड प्रशिक्षित पंकज मिश्रा का कहना है कि जिस प्रकार प्राइमरी स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में ब्रिज कोर्स कराकर बीएड डिग्रीधारियों को शामिल किया गया, उसी प्रकार ब्रिज कोर्स कराकर डीएलएड/बीटीसी करने वालों को टीजीटी भर्ती में शामिल किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।