UP DElEd BTC 2022: पांच घंटे में यूपी डीएलएड के लिए 1000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 230850 कुल 241450 सीटों पर प्रवेश के लिए पांच घंटे में एक हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
UP DElEd BTC 2022 : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट updeled.gov.in पर बुधवार दोपहर एक बजे के बाद शुरू हो गए। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 230850 कुल 241450 सीटों पर प्रवेश के लिए पांच घंटे में एक हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को मिली रिपोर्ट के मुताबिक छह बजे तक एक हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके थे।
ऑनलाइन पंजीकरण व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: छह व सात जुलाई है। जबकि आवेदन पूर्ण कर प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है।
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं होगा।
डायट की फीस 10,200, निजी कॉलेज की 41 हजार : डीएलएड प्रशिक्षण के लिए डायट की एक साल की फीस 10200 रुपये है। वहीं निजी कॉलेजों के लिए प्रति वर्ष 41 हजार रुपये फीस देनी होगी।
आवेदन शुल्क 600 रुपये
शासनादेश के अनुसार सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 600 रुपये, अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपये और विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
पहली बार लागू किया ईडब्ल्यूएस कोटा
डीएलएड में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों के लिए भी कोटा लागू किया गया है। इससे पहले यह व्यवस्था डीएलएड प्रवेश में नहीं थी।
चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। पहली सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।