Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd 2021: 1 95 lakh candidates applied for uttar pradesh DElEd

UP DElEd 2021: डीएलएड के लिए 1.95 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में प्रवेश के लिए 1.95 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने आवेदन के लिए पंजीकरण की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाई...

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराज Wed, 1 Sep 2021 07:46 AM
share Share
Follow Us on

डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में प्रवेश के लिए 1.95 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने आवेदन के लिए पंजीकरण की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाई थी।

अंतिम तिथि तक 195947 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हुए फीस जमा की है। इनमें से 195343 ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। इसके बावजूद सरकारी और निजी कॉलेजों में डीएलएड की 243200 सीटों के सापेक्ष आवेदन नहीं मिल सके हैं। सूत्रों के अनुसार आवेदन तिथि एक बार फिर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

कम आवेदन होने से सबसे अधिक परेशान निजी डीएलएड कॉलेजों के प्रबंधक हैं। पिछले साल सत्र शून्य होने के कारण कमाई नहीं हुई और इस साल संख्या कम होने के कारण कमाई न होने की आशंका बन रही है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें