Hindi Newsकरियर न्यूज़UP D El ED third semester result 2017: 91 percent trainee pass in updeled 2017 third semester

UP D.El.ED third semester result 2017: डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर में 91 प्रतिशत प्रशिक्षु पास

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने मंगलवार को डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया। जून में आयोजित परीक्षा के लिए 170125 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 169600 परीक्षा में...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Wed, 28 Aug 2019 04:40 PM
share Share

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने मंगलवार को डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया। जून में आयोजित परीक्षा के लिए 170125 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 169600 परीक्षा में सम्मिलित हुए और उनमें से 154526 (91.11 प्रतिशत) पास हैं और 14755 सफल नहीं हो सके। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बतायाकि परिणाम वेबसाइट www.updeledinfo.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में 525 प्रशिक्षु अनुपस्थित थे और 317 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण है। 

दो अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े गए थे। बीटीसी 2015 बैच तृतीय सेमेस्टर आंशिक में पंजीकृत 2225 प्रशिक्षुओं में से 2216 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1851 पास हैं और 350 सफल नहीं हो सके। 15 का परिणाम अपूर्ण है और 9 अनुपस्थित रहे। एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2019 का रिजल्ट भी घोषित किया गया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत 2390 अभ्यर्थियों में से 1547 सम्मिलित हुए। इनमें से 15 छात्र क श्रेणी, 100 ख व 1029 ग श्रेणी के लिए चुने गए हैं।

बीटीाी 13 तृतीय सेमेस्टर आंशिक, बीटीसी 2014 तृतीय सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर आंशिक, बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर, डीपीएड 2015 प्रथम व द्वितीय वर्ष, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स 2014 प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और 2015 प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट भी घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें