Hindi Newsकरियर न्यूज़UP D El Ed result 2018: Uttar Pradesh UP D El Ed second semester exam results released

UP D.El.Ed result 2018: उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो ttp://btcexam.in वेबसाइट से जाकर नतीजे देख सकते हैं। स्टूडेंट्स लॉगइन...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2019 05:33 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो ttp://btcexam.in वेबसाइट से जाकर नतीजे देख सकते हैं। स्टूडेंट्स लॉगइन रोल नंबर और कैप्चा कोड को सब्मिट करके देखे जा सकेंगे। 

इसके अलावा आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक को क्लिक कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं - D.El.Ed-2018 2nd Semester Result(Exam Year : 2019) 

आपको बता दें कि UP D.El.Ed 2018 की मार्क्शशीट भी इसी तरह देखी जा सकती हैं। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन जिसे पहले यूपी बीटीसी कहते थे दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। जिसे करने के बाद प्राइमरी और एलीमेंट्री स्कूल में शिक्षक की जॉब लगती है। इनमें से 54744 (36.44 फीसदी) फेल हैं। 95087 प्रशिक्षु सफल हैं। 47 अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए जबकि 330 का परिणाम अपूर्ण है। डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक का भी परिणाम घोषित हुआ है। इसके लिए 34858 प्रशिक्षु पंजीकृत थे जिनमें से 34403 परीक्षा में सम्मिलित हुए।

आपको बता दें कि 14, 16 व 17 अगस्त को द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस के लिए 151876 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 150208 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1668 अनुपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें