UP D.El.Ed 2018: यूपी डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर में 36 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल
उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया गया। इस परीक्षा में 36 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण...
उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया गया। इस परीक्षा में 36 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने द्वितीय सेमेस्टर के साथ ही कई अन्य परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया। 14, 16 व 17 अगस्त को आयोजित द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 151876 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 150208 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1668 अनुपस्थित थे।
इनमें से 54744 (36.44 फीसदी) फेल हैं। 95087 प्रशिक्षु सफल हैं। 47 अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए जबकि 330 का परिणाम अपूर्ण है। डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक का भी परिणाम घोषित हुआ है। इसके लिए 34858 प्रशिक्षु पंजीकृत थे जिनमें से 34403 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 455 प्रशिक्षु अनुपस्थित थे। इनमें से 14561 (42.32) प्रतिशत फेल हैं। 19476 पास है। 364 का परिणाम अपूर्ण है और दो अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए थे। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सफल 114563 प्रशिक्षु अब 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी में शामिल हो सकेंगे। बीटीसी 2013, 2015 व कई अन्य परिणाम घोषित किए गए हैं जिसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
रिजल्ट के लिए दिनभर परीक्षा नियामक के बाहर डटे रहे : डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रशिक्षु सोमवार को पूरे दिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के बाहर डटे रहे। उनका कहना था कि एक नवंबर से पहले परिणाम घोषित नहीं होने पर वे 22 दिसंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।