यूपी आईटीआई में शुरू होंगे 11 नए कोर्स, सीएम योगी ने दिए UPSSSC के जरिए खाली पदों पर भर्ती करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईटीआई में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को इंडस्ट्री ईको सिस्टम की जानकारी दी जाए और उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग अवश्य कराई जाए। वह व्यवसायिक शिक्षा एवं कौ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईटीआई में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को इंडस्ट्री ईको सिस्टम की जानकारी दी जाए और उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग अवश्य कराई जाए। वह व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने टाटा समूह के सहयोग से 150 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के प्रस्ताव को सहमति देते हुए इसे जल्द लागू करने का निर्देश दिया। इस प्रस्ताव के तहत टाटा समूह चार हजार करोड़ और प्रदेश सरकार 1190 करोड़ खर्च करेगी। इससे सभी 150 सस्थाओं में 11 नए ट्रेड्स और 23 शार्ट टर्म कोर्स शुरू होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हर इंडस्ट्री को अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकृत किया जाए।
मुख्यमंत्री ने आईटीआई में प्रशिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ( यूपीएसएसएससी) से समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती शुरू कराने का निर्देश दिया। बैठक में विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।