UP Board Result 2019: योगी और प्रियंका ने टॉपर्स को दी बधाई, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं को शनिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं को शनिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। योगी के अलावा कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी बोर्ड में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।
up board result 2019 : रिजल्ट जारी, 10वीं में 80.07% और 12वीं 70.06% परीक्षार्थी सफल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि, 'UP बोर्ड परीक्षा 2019 में इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत से तनु तोमर, गोंडा से भाग्यश्री उपाध्याय और प्रयागराज से आकांक्षा शुक्ला को हार्दिक बधाइयां। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं और जीवन में एक सफल, सुयोग्य और सजग नागरिक बनें।' वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि, 'UP बोर्ड 2019 में सफल हुए सभी छात्राओं और छात्रों को बहुत-बहुत बधाई। आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। कोशिश करते रहिए। कोशिश करने वाले हमेशा ऊंचाइयां छूते हैं।'
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि 2019 की हाईस्कूल परीक्षा में गौतम रघुवंशी (कानपुर) प्रथम, शिवम (बाराबंकी) द्वितीय, तनुजा विश्वकर्मा (बाराबंकी) तृतीय स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि 2019 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में तनु तोमर (बागपत) प्रथम, भाग्यश्री उपाध्याय (गोण्डा) द्वितीय, आकांक्षा शुक्ला (प्रयागराज) तृतीय स्थान पर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।