Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BTC Result : upbtc result 2013 and btc 2015 result declared at btcexam in check up deled and uttar pradesh btc exam result direct link

UP BTC Result : यूपी बीटीसी 2013 व 2015 का रिजल्ट btcexam.in पर जारी

UP BTC Result : राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर (आंशिक), बीटीसी प्रशिक्षण बैच...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2020 06:48 AM
share Share
Follow Us on

UP BTC Result : राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर (आंशिक), बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2014 चतुर्थ सेमेस्टर (अवशेष/अनुत्तीर्ण), बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2015 चतुर्थ सेमेस्टर, बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2015 चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) प्रशिक्षण चतुर्थ सेमेस्टर (आंशिक) तथा सेवारत उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट http://btcexam.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं। 

up deled and up btc result declared

उत्तर प्रदेश डीएलएड प्रशिक्षण बैच 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक इस सेमेस्टर में 167692 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 167445 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 152960 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 14440 अनुत्तीर्ण हो गए हैं। 247 परीक्षा में अनुपस्थित थे जबकि 36 का परिणाम अपूर्ण है और 9 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था इसलिए इनका परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें