होलिका दहन पर लड़कों ने टीचर्स से की जिद- लड़कियों को भी बुलाओ, किया मना तो की ये शर्मनाक हरकत
होलिका दहन के दौरान नवोदय विद्यालय सिंहाचवर में जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने शिक्षकों के घरों पर पथराव कर खिड़की व दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बेकाबू होने के बाद पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक...
होलिका दहन के दौरान नवोदय विद्यालय सिंहाचवर में जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने शिक्षकों के घरों पर पथराव कर खिड़की व दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बेकाबू होने के बाद पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी प्रयास कर मामला सलटाया। इस घटना के विरोध शिक्षकों ने परीक्षा बहिष्कार की घोषणा कर दी। काफी प्रयास के बाद शिक्षक मानें तब जाकर बुधवार को स्कूल में इम्तिहान हो सका।
होली की पूर्व संध्या पर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर के अधिकांश छात्र-छात्राएं घर चले गये थे। चूंकि स्कूल में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, लिहाजा कक्षा छह, सात, आठ व नौ के करीब 170 छात्र-छात्राएं होली पर घर नहीं गए थे। स्कूल प्रशासन का कहना है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे विद्यालय में होलिका दहन हो रहा था, जिसमें शामिल होने के लिये हॉस्टल के छात्रों को शिक्षकों ने बुलवाया। कहा जा रहा है कि छात्र होलिका दहन स्थल पर छात्राओं को बुलाने की मांग करने लगे, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे थे। इससे नाराज दर्जनों छात्र शिक्षकों के आवास पर पथराव करने लगे। इसके बाद भगदड़ मच गयी तथा शिक्षक जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगे। पहले तो स्कूल प्रशासन ने मामला खुद शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो मामले से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
खबर मिलने के एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव व एएसपी संजय कुमार फोर्स के साथ विद्यालय पर पहुंच गये और मामला शांत कराया। हालांकि इसके बाद शिक्षकों ने बुधवार को परीक्षा का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। उप जिलाधिकारी ने शिक्षकों से बातचीत कर किसी प्रकार मामला सलटाया। एसडीएम ने परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये बुधवार को नायब तहसीलदार जया सिंह को भेजा। उनकी मौजूदगी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो सकी। स्कूल में तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है। बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन की ओर से उत्पात करने वाले 20 छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।
अश्विनी कुमार श्रीवास्तव (एसडीएम सदर) ने कहा- होलिका दहन के दौरान कुछ छात्र लड़कियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इसका विरोध करने पर वह उग्र होकर शिक्षकों के आवासों पर पथराव किया, जिससे खिड़की-दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये। शिक्षकों ने परीक्षा बहिष्कार का निर्णय लिया था, जिसे समझा-बुझाकर सलटा दिया गया। इस घटना में शामिल छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में परीक्षा कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।