यूपी बोर्ड : राज्य के 86 केंद्रों पर इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा आज
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 86 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल की इम्प्रूवेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 17505 और पहली बार...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 86 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल की इम्प्रूवेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 17505 और पहली बार होने जा रही इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के 15839 (कुल 33,344) छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में 10वीं और 2 से 5.15 बजे की पाली में 12वीं की परीक्षा होगी। प्रयागराज में तीन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
हाईस्कूल की परीक्षा जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज जबकि इंटर की परीक्षा के लिए जीआईसी और जीजीआईसी सेंटर बने हैं। तीनों स्कूलों में मिलाकर 700 से अधिक बच्चे हैं। जीजीआईसी की प्रिंसिपल डॉ. इन्दु सिंह ने बताया कि कोरोना को देखते हुए एक कमरे में सिर्फ 24 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी कमरों को सेनिटाइज कराया गया है। बच्चों के कॉलेज में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग होगी, जिसके पास मास्क नहीं रहेगा उसे मास्क भी देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।